लोहरदगा । एसडी आइडियल इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल किस्को में प्रधानाध्यापक भूषण राज की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावको ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को निर्धारित समय पर स्कूल ड्रेस में साफ स्वच्छ विद्यालय भेजने तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की बात कही।वही बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का निर्देश दिया गया। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों की शैक्षणिक स्थिति से अभिभावकों को अवगत कराया। विद्यार्थियों के बीच बेहतर शैक्षिक वातावरण को बनाए रखने की सलाह दी। जिससे बच्चों को पढ़ाई में मन लगा रहे। वही नए सत्र में पढ़ाई लिखाई एवं परीक्षा से संबंधित चर्चा भी किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक भूषण राज, शिक्षक बबली, गुलसेहरा, स्वाति, नताशा, शाइस्ता, सुरेंद्र, वैशाली, मेघा, सौरभ, सुमन, प्रीति, विशाल, बेला सहित अन्य मौजूद थे।
अभिभावक शिक्षक बैठक का किया गया आयोजन
