लोहरदगा । लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना के समीप एन एच 143 ए पथ लोहरदगा गुमला मार्ग में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सआनि राजेश शर्मा ने शास्त्र बल के सहयोग से सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान स्कूटी एवं बाइक चालक का हेलमेट जांच के दौरान स्कूटी सहित 11 बाइक जप्त कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि वरीय पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेन्हा थाना के समीप सघन वाहन जांच के क्रम में बिना हेलमेट के स्कूटी एवं बाइक चलाते 11 लोग का वाहन जप्त कर नियम संगत कारवाई हेतु परिवहन विभाग को सूचनार्थ किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा सेन्हा थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान लगतार चलाया जाएगा और हेलमेट नही पहनने वालों पर सख्त कारवाई जारी रहेगा।
वाहन जांच के दौरान स्कूटी सहित 11 बाइक जब्त, होगी कारवाई
