भंडरा । प्रखंड कार्यालय कक्ष मे गुरुवार को बीडीओ रणजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2022-23 अंतर्गत पशुपालन प्रक्षेत्र से संचालित योजना हेतू ग्राम सभा द्वारा अनुसंशित लाभूको के अनुमोदन को लेकर प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक हुई। बैठक में पशुपालन पदाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना 2022-23 में मिले लक्ष्य की जानकारी दी गई एवं मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत ग्राम सभा स्तर पर अनुमोदित कुल 18 आवेदनों को अनुशंसा को लेकर बीडीओ एवं समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिस पर समिति के द्वारा 18 लाभूको को लाभ देने की अनुशंसा की गई। इस दौरान बीडीओ के द्वारा लक्ष्य को भी पूरा करने को लेकर निर्देशित किया गया एवं स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सही लाभूको को ही मुख्यमंत्री पशुधन योजना लाभ मिले इसे सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 18 लाभुकों का हुआ अनुमोदन
