लोहरदगा । जिला उद्योग महाप्रबंधक पूजा कुमारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र, लोहरदगा के सभाकक्ष में गुरूवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधकों के साथ हुई। बैठक में जिला उद्योग महाप्रबंधक द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित दोनों ही योजना की शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने एवं सहयोगात्मक रुख अपनाने का निर्देश सभी शाखा प्रबंधकों को दिया गया। साथ ही कहा गया कि दोनों योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं को किसी भी स्थिति में अस्वीकृत नहीं किया जाय। बैठक में सभी शाखा प्रबंधकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में अपना पूर्ण सहयोग देने की अपील की गई। बैठक में उद्योग विस्तार पदाधिकारी, ईओडीबी प्रबंधक, लोहरदगा जिला के पेशरार को छोड़ बैंक ऑफ इंडिया के सभी शाखा प्रबंधक एवं जिला उद्यमी समन्वयक उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न
