लोहरदगा । उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में भूमि संरक्षण विभाग की बैठक हुई। बैठक में राज्य योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृषकों, महिला, सहायता समूहों को कृषि यंत्रों के वितरण हेतु विभिन्न प्रखण्डों से प्राप्त पम्प सेट व मिनी ट्रैक्टर के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों की संख्या समीक्षा बैठक हुई। बैठक में 1.5 एचपी-3.00 एचपी पम्प सेट तक का लक्ष्य पूर्ण पाया गया। वहीं 3.5 एचपी-5.00 एचपी तक पम्प सेट योजना में 12 पम्प सेट टाना भगतों को दिये जाने का निदेश दिया गया। वहीं मिनी ट्रैक्टर की योजना में स्वयं सहायता समूहों 03 योजना का लाभ टाना भगत समुदाय के स्वयं सहायता समूह को दिये जाने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार मिनी ट्रैक्टर के व्यक्तिगत योजना में 05 योजना का लाभ टाना भगतों को दिये जाने का निदेश दिया गया। टाना भगतों की ओर से चुकायी जानेवाली राशि टाना भगत विकास प्राधिकार से मांग किये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी शिव पूजन राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी एबी क्रांति, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।
भूमि संरक्षण विभाग की बैठक में डीसी ने दिए निर्देश
