लोहरदगा । जय श्री राम समिति की बैठक पवारगंज स्थित दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कोर कमेटी सदस्य सुषमा सिंह, अजय सोनी, पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू, पूर्व अध्यक्ष संजय नायक उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से नववर्ष विक्रम संवत एवं होली को लेकर खास चर्चा हुई। बैठक में जिला, नगर, प्रखंड, पंचायत के सभी पदाधिकारी सर्वसम्मति से इस बार भव्य शोभा यात्रा निकालने पर जोर दिया। नववर्ष के उपलक्ष पर इस बार की शोभायात्रा में मुख्य रूप से झांकी आकर्षक का केंद्र होगा l संरक्षक सुषमा सिंह ने कहा की नव वर्ष विक्रम संवत सनातन धर्मलंबियो के लिए विशेष महत्व रखता है। इस दिन सुबह से ही सभी मंदिरों में पूजा पाठ होती है। घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने की परंपरा रही है। साथ ही शोभायात्रा में अत्यधिक संख्या में लोग शामिल होते हैं। तत्पश्चात संध्या में सभी घरों के बाहर दीप जला कर उत्सव मनाते हैं। आगे कहा सभी सनातन धर्मलंबियो को शोभायात्रा में शामिल होनी चाहिए एवं होली को भी लेकर सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा होली धूमधाम से मनाएं। परंतु नशा पान से दूर रहे और लोगों को दूर रहने का सलाह दे। पंचायत अध्यक्ष बंधन भगत एवं राम लखन लोहरा ने कहा इस बार शोभा यात्रा में जनजातीय समाज की भागीदारी अधिक से अधिक होगी, साथ ही सनातन एकता का प्रतीक शोभायात्रा में दिखेगी l मौके पर जिला पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, प्रखंड पदाधिकारी, पंचायत पदाधिकारी समेत पूर्व पदाधिकारी मौजूद थे l
नववर्ष विक्रम सम्वत एवं होली को लेकर हुई बैठक, नशा से दूर रहने की सलाह
