लोहरदगा । सेन्हा थाना क्षेत्र के मेढो कोयल नदी एवं डांडु कोयल नदी से अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन बड़े पैमाने पर जारी है। जिसकी गुप्त सूचना सेन्हा थाना प्रभारी को मिल रही थी। सूचना के आलोक में सत्यता की जाँच के लिये उनके निर्देश पर अहले सुबह छापेमारी दल को भेज एक ट्रैक्टर बिना रजिस्टेशन नम्बर के जप्त कर थाना लाया गया। बताया गया कि पुलिस की वाहन पर नजर पड़ते ही बाकी ट्रैक्टर भाग निकला। लेकिन एक ट्रैक्टर को सेन्हा पुलिस जप्त कर थाना लाई। और अग्रतर कारवाई हेतु थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान एवं अंचलाधिकारी विजय कुमार के द्वारा खनन एवं परिवहन विभाग को सूचनार्थ किया गया है। जप्त ट्रैक्टर को थाना में सुरक्षित रखते हुए क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है।
अवैध बालू खनन एवं परिवहन मामला में एक ट्रैक्टर जप्त
