व्यापारियों का होली मिलन समारोह 5 मार्च को कुंजलाल भवन में, वर्षों बाद धूम-धाम से व्यावसायी मनायेंगे एक साथ होली : चैंबर

लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड अवस्थित होटल सिटी एवेन्यू के सभागार में लोहरदगा के व्यापारियों की एक बैठक लोहरदगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रितेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. जिसमे उपस्थित व्यापारियों ने व्यापारीहित व जनहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि व्यापार को स्वच्छन्दता के साथ चलाने हेतु चैंबर प्रतिनिधिमंडल प्रशासन से मिलकर लिखित अनुरोध करेगी कि छोटे छोटे नियमों का हवाला देकर व्यापारियों को विभिन्न विभागों के पदाधिकारी परेशान न करें. तथा शिविर लगाकर एवं सेमिनार द्वारा व्यापारियों को जागरूक करे. इसके लिये चैंबर ऑफ कॉमर्स प्रशासन के साथ मिलकर हर सम्भव मदद करेगी. जबकि नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी से भी चैंबर प्रतिनिधिमंडलमिलकर अपनी बात रखेगी तथा निवेदन करेगी कि होल्डिंग टैक्स व अन्य प्रभारों में रियायत दे तथा किसी भी प्रकार की वसूली चालू वर्ष के बकाये के हिसाब से करे. अतिरिक्त बोझ ना दे. पुराने बकाया का हवाला देकर राशियों की भारी भरकम वसूली हेतु जिद्द ना करे, मानवता को ध्यान में रखकर व्यापारियों के साथ व्यवहार करे. वहीं लोहरदगा का व्यापारियों के भलाई के लिये कुछ नियमों को शिथिलता भी आवश्यक है. वहीं व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि कृषि उपज एवं पशुधन विपणन कानून यदि लागू की जाती है तथा 2% करारोपण की जाती है तो इसका पहले से भी ज्यादा ताकत से एकजुटता के साथ विरोध किया जायेगा. जबकि रंगों के त्योहार होली को भी धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया तथा व्यापारियों का होली मिलन समारोह 5 मार्च को कुंजलाल भवन में ज़िला के सभी व्यापारी एक साथ रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली त्योहार मनायेंगे. वर्षों बाद एक साथ होली त्योहार मनाने का व्यापारियों को मौका मिलेगा. बैठक में फेडरेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, चैम्बर अध्यक्ष रितेश कुमार पूर्वाध्यक्ष अभय अग्रवाल, कार्यकरिणी सदस्य विजय कुमार खत्री, चन्दन गोयल, उत्तम कुमार, लोकेश प्रसाद, सुमित राय, पूर्व वरीय उपाध्यक्ष अनूप कुमार दास. सदस्य भोला अग्रवाल, गुणा साहू, भोला कुमार, राहुल अग्रवाल, भानु प्रताप, अमित अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, आशीष कुमार अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, फ़ैज़ मोहम्मद, बबलू खान, रंजीत कुमार मुखर्जी. तनय गुप्ता, संजय गुप्ता, संतोष प्रसाद, मंटू अग्रवाल, बसंत कुमार अग्रवाल, मनीष अग्रवाल समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहें.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *