लोहरदगा । सेन्हा प्रखंड के बरही गांव में तीन दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत बरही नदी से जल उठाकर की गई। जिसमें सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर अपने गंतव्य स्थान पर जल उठाकर पहुंची। इस आयोजन से पूरे गांव में भक्तिमय का वातावरण बना हुआ है। आयोजित कलश यात्रा में जय श्रीराम समिति के जिला संरक्षक अजय सोनी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, नगर अध्यक्ष दीपक साहू, सेंगराहतु महामंत्री आदित्य साहू शामिल हुए। जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा इस तरह के धार्मिक आयोजन से लोगों में भक्ति का संचार होता है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। मौके पर राम लखन साहू, कृष्ण चेतन ब्रह्मचारी, परमानंद महतो, महावीर प्रसाद बरही अध्यक्ष अमर महतो समेत पदाधिकारी सदस्य एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे।
धार्मिक आयोजन से लोगों में भक्ति का संचार होता है : प्रदीप साहू
