लोहरदगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के कार्यालय कक्ष में 24 फरवरी को प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने जिले में प्रतिनियुक्त सभी पीएलवी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में फरवरी माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी माह में झालसा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सुचारू रूप से पूरा करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डालसा सचिव ने कहा कि निर्धारित सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करना है। सभी पीएलवी डालसा के महत्वपूर्ण अंग है। सभी की सहभागिता विशेष महत्व रखता है। बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 3 मार्च को मोटर वाहन अधिनियम एवं क्लेम सेटलमेंट को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाना है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 15 मार्च को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस एवं 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही महीने में कम से कम में दो दिन प्रत्येक पीएलवी को लिगल लिटरेसी क्लासेस का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। पीएलवी शिक्षण- प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत पोस्को एक्ट, भारतीय दंड संहिता में बलात्कार संबंधी दंड के प्रावधान, उपभोक्ता फोरम, जल संरक्षण आदि विषयों पर जानकारी दी गई। मौके पर रोहित तमेडा, नेमहंती मिंज, मंजू खाखा, गौतम लेनिन, सुनेश्वर उरांव, पुन्नु देवी, दुखिंता मिंज, छाया देवी, आशीष वर्मा, सीमा कुमारी, अफान खान, रवि लोहारा, देवमणि कुमारी, प्रियांशु यादव, जितेंद्र राम उपस्थित थे।
पीएलवी की हुई मासिक बैठक, शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन
