लोहरदगा । उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त ने संस्थागत प्रसव में किस्को, कुडू एवं सेन्हा प्रखंड के प्रतिशत कम उपलब्धि के कारणों की जानकारी ली। उपायुक्त द्वरा निर्देश दिया गया कि बिना निगरानी कितना प्रसव घरो में हुआ। पूर्ण संस्थागत प्रसव होने का प्रमाण एमओआईसी देंगे। जिले में टीबी मरीजों की पहचान तथा उनके सफल चिकित्सा की जानकारी ली गई तथा टीबी मरीजो के प्रवास स्थिति की जानकारी लेकर आवश्यक निदेश दी गई। विभाग के वितीय समीक्षा हेतु विन्दुवार उपयुक्त फॉर्मेट में प्रस्तुत करने हेतु अगली तिथि दी गई। बैठक में प्रभारी सीएस, सभी एमओआईसी, डीपीएम, एचएम सहित अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक
