लोहरदगा । बीते कुछ दिनों में कुडू प्रखंड क्षेत्र में बढ़ी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोजम्मिल अहमद ने उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की। उन्होंने उपायुक्त को बढ़ती घटना को लेकर कुडू प्रखण्ड क्षेत्र में सीसी टीवी कैमरा एवं हाईमास्ट लाईट लगाने को लेकर आवेदन सौंपा और अविलंब लगाने की मांग की है। आवेदन के माध्यम से उन्होंने कहा कि आये दिन कुडू में अपराधियों के द्वारा आसानी से किसी भी घटना को अंजाम दिया जा रहा है। जो काफी दुखद बात है। जिससे आम जनता के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है। जिसे देखते हुए कुडू के हर चौक-चौराहे एवं गलियों में सीसी टीवी कैमरा एवं हाईमास्ट लाईट लगवाया जाए। जिससे अपराधियों में डर पैदा हो तथा किसी तरह की बड़ी घटना होने से आसानी से पकड़ा जा सके। यह कार्य होने से आम जनता अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी गोलीकांड जैसे कई घटनाएं घट चुकी है। जिससे कुडू प्रखंड वासियों सहित व्यवसायिक वर्ग में रोष व्याप्त है। आवेदन प्राप्त कर उपायुक्त ने भी इस दिशा में जल्द सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया है। जिलाध्यक्ष श्री अहमद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी दूरभाष पर बात कर लगातार हो रही घटनाओं से अवगत कराया। साथ ही इस पर रोक लगाने की दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है।
झामुमो जिलाध्यक्ष ने की कुडू में हाई मास्ट लाइट और सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग
