लोहरदगा । समाहरणालय सभागार में उपायुक्त -सह-अध्यक्ष सिद्धों-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी की अध्यक्षता में लोहरदगा जिला के कृषि एवं वनोपजके सतत विकास के लिए आवश्यक बैठक की गई। बैठक में विभिन्न प्रस्तावों में आवश्यक निदेश दिए गए। उपायुक्त ने निदेश दिया कि छूटे हुए लैम्पस को सदस्यता दिलाई जाय। किसानों के सतत् विकास करते हुए ,उनके हर उपज को बढ़ावा देना, धान अधिप्राप्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्य का क्रियान्वयन। आवश्यक प्रशिक्षण आदि सभी कार्यों में आवश्यक निदेश दिए गए। आज की बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी,अवर निबंधक सहयोग समितियां, लैम्प्स के सदस्य,साधारण सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।
छूटे हुए लैम्पस को सदस्यता दिलाई जाय : डीसी
