लोहरदगा । उपायुक्त डॉ0 वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में समेकित जनजाति विकास अभिकरण लोहरदगा द्वारा संचालित विद्यालयों में नामांकन हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई।शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, आश्रम आवासीय विद्यालय एवं आवासीय उच्च विद्यालय में वर्ग 06,07,08 में रिक्ति के विरुद्ध नामांकन हेतु निर्धारित परीक्षा केंद्रों का नाम एवं छात्र संख्या निर्धारित की गई, जिसमे परीक्षा केंद्र कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय, उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, उर्सलाइन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय , मंजुरमती उच्च विद्यालय, चुन्नीलाल उच्च विद्यालय, के केंद्रधीक्षको के साथ बैठक हुई,। नामांकन हेतु कुल 2595 छात्र का आवेदन प्राप्त हैं। वर्ग 06 के लिए 1375, वर्ग 07 के लिए 651, वर्ग 08 के लिये 569 आवेदन प्राप्त हैं। सभी केंद्राधीक्षकों को अपनी आवश्यकता लिखकर देने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, कोषागार पदधोकारी,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक,बी ई ई ओ सहित केंद्राधीक्षक, उपस्थित थे।
समेकित जनजाति विकास अभिकरण द्वारा संचालित विद्यालयों में नामांकन हेतु परीक्षा केंद्र निर्धारण की बैठक हुई
