डेढ़ एकड़ भूमि में हो रही अफ़ीम की खेती को प्रसाशन ने किया नष्ट

लोहरदगा । लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के देवदरिया पंचायत स्थित उलदाग़ में अवैध रूप से अफ़ीम की खेती की जा रही थीं. जिसकी जानकारी मिलने पर प्रसाशन द्वारा इसे नष्ट किया गया. उलदाग़ के जंगल के नदी किनारे करीब डेढ़ एकड़ भूमी में अफ़ीम की खेती लगाई गई थी। जिसे शुक्रवार को प्रखण्ड कृषी पदाधिकारी शंकर प्रसाद, थाना प्रभारी सशी शेखर, मुखिया कामिल तोपनो, पुलिस बल के जवानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में नष्ट किया गया. जानकारी के अनुसार अफीम के खेतो से चीरा लगते ही डोडे से तरल पदार्थ निकाला जा रहा था, जिसे पूरी रात निकलने के लिए छोड़ दिया जा रहा था. अगले दिन तक यह तरल डोडे पर जमाकर धूप निकलने से पहले ही इकट्ठा कर लिया जाता था. यही प्रक्रिया कई बार दोहराई जा रही थीं. जब तक तरल निकलना बंद नहीँ हो जाता था तब तक इसे निकाला जाता था। इसके बाद फसल को सूखने के लिए छोड़ दिया जाता था.और फिर डोडे तोड़कर उससे बीज निकाला जाता था.और डोडा को पीस कर इसका भी नशा में उपयोग किया जाता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शॉटकट तरीके से पैसे कमाने को लेकर लातेहार के व्यक्ति द्वारा उलदाग़ में महिला से जमीन लीज पर लेकर खेती की जा रही थी. जिसे नष्ट करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की बात कही गई.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *