किस्को। भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एक नाबालिक 10 वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार की घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिवार से मिलने घर पहुंचे एवं घटना की जानकारी प्राप्त की। साथ ही पीड़िता के परिजनों को सरकारी सुविधाओं के साथ हर संभव मदद की बात कही. परिवार के लोगों ने बताया की 2018 में बलात्कारी के परिवार के लोगों द्वारा उसके खेत को गाय बैल से चरवा दिया गया था। जिसे न्यायालय के मेडिएशन सेंटर द्वारा समझौता करा दिया गया था।किंतु उसके परिवार के लोग आज भी बदला लेने की बात करते थे। जो उसके परिवार के व्यक्ति दवारा मेरी बच्ची के साथ कुकृत्य कर बदला लिया गया.भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा कि आज झारखंड में आदिवासी के नाम पर सरकार बनाने वाले हेमंत सोरेन के सरकार द्वारा एक विशेष समुदाय को विशेष प्रोत्साहन भी दी जा रही है। जिसके परिणाम स्वरूप छोटी-छोटी बातों को लेकर भी आज बलात्कार जैसे कुकृत्य किए जा रहे हैं। आज झारखंड में सबसे ज्यादा आदिवासी मां बहनों के साथ ही बलात्कार की घटनाएं घट रही हैं इसे लेकर भाजपा ने कई बार धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम भी किया. आदिवासी के नाम पर शासन करने वाली हेमंत सरकार के कान तक यह आवाज नहीं पहुंच पा रही है जबकि लोहरदगा के विधायक (कांग्रेश) राज्य सरकार के महत्वपूर्ण कैबिनेट मंत्री है.