लोहरदगा । सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी का शुभारम्भ रविवार को महादेव आश्रम पथ स्तिथ सुमित्रा देवी भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी दिलीप टोप्पो सेवानिवृत्त पूर्व डीसी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सच्चिदानंद अग्रवाल प्रांत संघ चालक, डॉक्टर कुमुद कुमार तथा बलवीर देव उदघाटन अवसर पर उपस्थित थे। मौके पर मुख्य अतिथि दिलीप टोप्पो ने अभिभावकों, छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक – शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का एकमात्र उद्देश्य मानव कल्याण के साथ-साथ उन्हें एक सफल नागरिक बनाना है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा का व्यवसायीकरण किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। यदि विद्यार्थियों में इस प्रकार की शिक्षा दी जाए तो उनका सर्वांगीण विकास हो। विशिष्ट अतिथि सच्चिदानंद अग्रवाल ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा की आज के परिवेश में जहां लोग अपने तक सीमित रहते हैं वहीं एक शिक्षक पूरे समाज के विषय में सोचता है। श्रेष्ठ भारत की कल्पना तब की जा सकती है जब सभी लोग संयुक्त रूप से इकट्ठे होकर रहेंगे तो हमारी राष्ट्रीय एकता भी बढ़ेगी। हमें ऐसी ही शिक्षा की आवश्यकता भी है। मौके पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक राम सुंदर ठाकुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिनव भारती, शैलेंद्र कुमार, निलेश कुमार, अनूप कुमार, शरद पांडे, गोविंद पांडे, विवेक पाठक, कृष्ण कांत पाठक, योगेश कांत पाठक, बद्री विशाल, विक्रांत भारद्वाज के अलावे शिक्षिकाएं आंचल सिंघल, ज्योति कुमारी, संजू तिवारी, दिव्या भारती, खुशबू कुमारी, सुरुचि कुमारी, दीपा पांडे, शालिनी टोप्पो, विनीता कुमारी अंबिका अंबिका कुमारी आदि उपस्थित थे।
शिक्षक पुरे समाज के विषय मे सोचते हैं:सच्चिदानंद अग्रवाल
