लोहरदगा । आदिवासी कर्मचारी समिति द्वारा आगमी सरहुल पूर्व संध्या समारोह को ले समाहरणालय मैदान में समिति की बैठक जिला अध्यक्ष किशोर उरांव की अध्यक्षता मे की गई। बैठक मे प्रखंड वार सहयोग राशि लेने के लिए कर्मियों को जिम्मेवारी देने, जिसमे प्रखंड, अंचल, लोहरदगा- सत्यदेव भगत एवं दिनेश उरांव, किस्को- बिफाई उरांव एवं अभिषेक एक्का, सेन्हा-सुश्री अंजू एवं नागमणि उरांव, कुड़ू रीना उरांव एवं किशोर उरांव, कैरो-गुहा उरांव, पेशरार- सुनील मिंज एवं इंद्रजीत उरांव, भंडरा बिना भगत एवं चंद्र किशोर भगत, जिला मुख्यालय अरविंद उरांव, धनंजय भगत एवं सुरेंद्र उरांव इसके अलावा प्रस्ताव नंबर सहयोग राशि 27 फरवरी से लेना प्रारंभ कर दें। कार्यक्रम में भाग लेने वाले समूह का नाम अगले बैठक में अनिवार्य रूप से सभी देंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समिति की अगली बैठक समाहरणालय मैदान में रखी गई है जिसमें अनिवार्य रूप से सभी लोग से आने की अपील की गई है। बैठक में मुख्य रूप से बिनोद उरांव, बिफाई उरांव,धनंजय भगत, गुहा उरांव, सत्यदेव भगत, सुधीर उरांव, जगन्नाथ उरांव, तारामणि टाना भगत, अंजू कुमारी, रेखा उरांव, सुनील मिंज सुमित बखला विशाल मिंज आदि शामिल थे।
सरहुल पूर्व संध्या को ले बैठक आयोजित
