लोहरदगा । सुरसा गांव में अध्यक्ष कर्मपाल उरांव की अध्यक्षता में बैठक की गई। आयोजित बैठक में जय श्रीराम समिति जिला के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू, कार्यकारी अध्यक्ष दयाशंकर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो, सह कोषाध्यक्ष विनोद प्रसाद, जिला मंत्री रामकुमार साहू, भंडरा प्रखंड प्रभारी अवधेश मिश्रा उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य रूप से नववर्ष को लेकर चर्चा हुई l जिसमें सर्वसम्मति से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया। पूर्व अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा सनातन समाज को एकजुट होने का समय आ चुका है। समिति के कार्यों से लोग अवगत हैं हर वक्त सेवा की भावना दिल में लिए चलते हैं। समिति के प्रति लोगों का अटूट विश्वास ही हमे हिम्मत देती है। बालेश्वर उरांव ने कहा आज समाज बहुत ही पिछड़ा है ऐसे पिछड़े लोगों को समाज और संगठन से जोड़कर बन रही दूरियां को पाटने का काम करेंगे। सदियो से चला आ रहा सनातन समाज हमारा अभिन्न अंग है। हम सब एक दूसरे के पूरक है। नववर्ष विक्रम सम्वत को हम सबकी भागीदारी अधिक से अधिक होगी ऐसा विश्वास दिलाते हैं। अध्यक्ष कर्मपाल उरांव ने कहा जय श्री राम समिति की प्रशंसा जितनी करें उतनी कम होगी। समय के साथ परिवर्तन होती है सनातन समाज आगे बढ़ रही है। मौके पर पंचायत अध्यक्ष लखन लोहरा, राम किशुन सिंह, राजेश मिश्रा, मंगल उरांव, श्याम नारायण सिंह, परमेश्वर महतो, राम चरण महतो, बबलू साहू, धनेश्वर सिंह, आनंद साहू, विनय उरांव, सुमन साहू, श्रीराम महतो, पवन महतो, मनोज प्रजापति, शुभम कुमार, मुकेश महतो, शिव महतो, प्रमोद महली, अमरदीप उरांव आदि लोग उपस्थित थे।
जय श्रीराम समिति की बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा
