लोहरदगा । सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय के परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिला अध्यक्ष दीपक सराफ, प्रसिद्ध चित्रकार देवानंद महतो ने भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शुभारंभ किए। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने डॉ कुमुद अग्रवाल को सेवा भारती की पुस्तिका देकर सम्मानित किया। आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 33 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं इलाज करवा कर लाभान्वित हुए। चित्रकार देवानंद महतो ने कहा कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इससे बड़ा पुण्य कार्य कुछ नहीं। कहा कि इस शिविर में हम चेकअप कराकर काफी संतुष्ट हुए और अपनी कुछ बीमारी की जानकारी भी मिली। जिसका डॉक्टर ने परामर्श देते हुए इलाज किया। जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है। आज लोगों ने शुगर, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए लोगों ने डॉ कुमुद अग्रवाल से बुखार, सर्दी, खांसी, दर्द एवं हाइड्रोसील आदि का चेकप कराते हुए परामर्श भी लिए और कहा की प्रत्येक रविवार को यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार चलते रहेंगे। आज शिविर में जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ, डॉ कुमुद अग्रवाल, सहसचिव संजय चौधरी, देवानंद महतो, रामप्रसाद कास्यंकार, सुबोध प्रसाद महतो, उदय प्रसाद, अमित कुमार, अशोक अग्रवाल, महेश प्रसाद कास्यंकार, अंजली सर्राफ, ओमप्रकाश कास्यंकार, अतुल कुमार सर्राफ, अमित साहु, नंदलाल साहू सहित अन्य उपस्थित थे।
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगाया गया, 33 लोगों ने कराया जांच
