बिजली चोरी के विरुद्ध विभागीय कारवाई, 11 नामजद पर एफआईआर दर्ज

सेन्हा । सेन्हा थाना क्षेत्र के डाँडू एवं बरही गांव में बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी टीम द्वारा विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलते हुए 11 नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। बताया जाता है कि डाँडू एवं बरही में पूर्व भी छापेमारी अभियान चलाया गया था। वहीं गठित टीम में सहायक विधुत अभियंता उमेश कुमार दांगी, सारणी पुरुष फिरोज अख्तर, मानव दिवस कर्मी रंजीत उराँव एवं भोला साहू तथा सेन्हा थाना के शस्त्र बल शामिल थे। छापेमारी के दौरान विद्युत कनीय अभियंता उमेश कुमार दांगी ने बताया कि बकया बिजली बिल जमा नही करने पर पूर्व में 6 कंज्यूमर का कनेक्शन काटा गया था। उसके बाबजूद भी एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी कर विभाग के राजस्व को क्षति पहुंचाने का कार्य किया जा रहा था। जिस पर करवाई करते हुए कनेक्शन काटा गया है। साथ ही उन्होंने कहा सभी कंज्यूमरों का वैद्य मीटर होने के बाबजूद भी बिल समय से जमा नही किया जा रहा है और बकाया बिजली बिल जमा नही करने के कारण 11 नामजद के विरुद्ध सेन्हा थाना में कारवाई हेतु प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताया कि सहायक विद्युत अभियंता उमेश कुमार दांगी के आवेदन पर कांड संख्या 28/23 दर्ज कर बिजली अधिनियम 4/5, 135 एवं 187 के तहत डाँडू निवासी अब्दुल कयूम अंसारी तथा बरही निवासी बालेश्वर महतो, कृपाल उराँव, सुनील महतो, सूरज महतो, राजू कुमार, जयश्री उराँव, सुकरु उराँव, सीता उराँव, खादी उराँव, जटवा उराँव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा कारवाई किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *