जेजेएमपी संगठन द्वारा सड़क निर्माण कार्य बाधित करने के मामले में तीन अज्ञात उग्रवादी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

लोहरदगा । सेन्हा थाना क्षेत्र के घाटा से पाली पतलो तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य में जेजेएमपी संगठन के तीन अज्ञात उग्रवादी द्वारा निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने तथा पांच मजदूरों से मोबाइल लूटने की घटना के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा कारवाई आरम्भ कर दिया गया। बताया जाता है कि पाली ग्राम अन्तर्गत कजरहट नदी के समीप सड़क निर्माण के लिये जेसीबी मशीन से मिट्टी हटाने का कार्य कराया जा रहा था। जहां गुरुवार को एक बाइक पर तीन उग्रवादी आये और मजदूर एवं जेसीबी चालक को कार्य बन्द करने का फरमान जारी करते हुए मोबाइल लूट कर हथियार लहराते हुए भाग निकले। जिसकी सूचना सेन्हा थाना पुलिस को मिलते ही त्वरित कारवाई करते हुए जेसीबी मशीन को थाना में सुरक्षित रखते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई थी। इस संदर्भ में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि संवेदक रामबालक साहू के आवेदन को संज्ञान में लेते हुए एवं जांचोपरांत 24 फरवरी को कांड संख्या 27/23 दर्ज कर धारा 386, 387, 34 आईपीसी एवं 17 सीएल एक्ट के तहत जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के तीन अज्ञात उग्रवादीयों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कारवाई आरम्भ कर दिया गया है।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *