लोहरदगा । सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के डाँडू पंचायत ग्राम में प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त पहल से डाँडू में क्रिकेट मैच आयोजित कराया गया। आयोजित प्रतियोगिता में दो टीमो के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का शुभारंभ थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बल्लेबाजी और प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा द्वारा गेंदबाजी कर प्रारम्भ कराया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान स्टार क्रिकेट क्लब अम्बाटोली और एमडीएफ लबक के बीच 8 – 8 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें पहले बैटिंग करते हुए स्टार क्रोकेट क्लब अम्बाटोली की टीम ने 76 रन बनाया। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए एमडीएफ कल्ब ने 46 रन बनाया। वही स्टार क्रिकेट क्लब अम्बाटोली की टीम 30 रन से मैच जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीम को प्रशासन द्वारा क्रिकेट गेंद व बल्ला देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा ने युवा खिलाड़ी और ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली और सब्बेबरात का त्योहार आपसी सद्भवना और भाईचारा के साथ मिलजुल कर मनाये। सभी का त्योहार एक समान बराबर होता है। और युवक युवती पढ़ाई के साथ साथ खेल पर ध्यान दें और सभी लोग सुख दुःख एक दूसरे का साथ देते हुए मिल जुल कर रहें। थाना प्रभारी ने कहा की आपसी सौहार्द और एकता को बनाये रखने के उद्देश्य से सद्भवना मंच के तहत खेल कूद आयोजन कराया जाता है। इसके माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा और लोग इसे लोग द्वेष, बुराई जैसा चीज को भूल कर गाँव मे एकता और प्रेम के साथ रहने का प्रयास करेंगे। साथ ही कहा कि पर्व त्योहार या अन्य मौके पर भी किसी तरह की परेशानी होती है। तो थाना में आकर प्रशासन मील और अपनी समस्या रखें। सभी लोगो का हर सम्भव मदद किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति कनुन को कभी अपने हाथ मे लेने का कोसीस नही करेंगे तो अच्छा होगा। और गलत करने वालों के प्रति सख्त कानूनी करवाई किया जायेगा। वही अंचलाधिकारी विजय कुमार द्वारा जिला प्रशासन के तरफ से दौड़ फुटबॉल क्रिकेट, कब्बडी, बॉलीबाल के लिए बीएस कॉलेज मैदान में आयोजित प्रशिक्षण के बारे विस्तृत जानकारी दिया गया। साथ ही इच्छुक खिलाड़ियों को प्रत्येक दिन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिये कहा गया। मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, सीओ विजय कुमार, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के अलावे बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजकिशोर राम, ईमरोज अन्सारी, रकीब अन्सारी, पवन लोहरा, मुस्ताक अन्सारी, सुबोध राम, उत्तम लोहरा, सतार अन्सारी, सद्दाम अन्सारी सहित सैकड़ों ग्रामीण और युवा उपस्थित थे।