लोहरदगा । सेन्हा थाना क्षेत्र के मुस्लिम मुहल्ला में गुमला लोहरदगा मुख्य पथ एनएच 143 ए पर सड़क दुर्घटना में एक बच्ची सहित चार लोग घायल हो गये। सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में भर्ती कराया गया। वहीं घायल बच्ची का पहचान सेन्हा निवासी नूर मोहम्मद अंसारी का 8 वर्षीय बच्ची रेशमा खातून रूप में किया गया। तथा अन्य घायलों में राँची जिला अंतर्गत चान्हो थाना क्षेत्र निवासी अमर मिंज का 19 वर्षीय पुत्र समीर मिंज, गुमला थाना क्षेत्र के हुडहुडिया निवासी रंजीत उराँव का 18 वर्षीय पुत्र सुमित उराँव तथा गुमला थाना क्षेत्र के बालनी निवासी कमल उराँव का 18 वर्षीय पुत्र संजीव उराँव शामिल है। बताया जाता है कि तीनो दोस्त कुजरा आवसीय विद्यालय में पढ़ाई करते है। और स्प्लेंडर बाइक जे एच 13 डी 4309 से तीनों लड़का अपने दोस्त के घर अरु गये हुए थे। देर शाम कुजरा लौटने के दौरान सड़क दुर्घटना हुआ। जिसमें बच्ची सहित तीन लोग को हल्की चोटें आई है। जबकि सुमित उराँव को गम्भीर चोटें आई है। बच्ची के परिजनों द्वारा निजी नर्सिंग होम में बच्ची का इलाज करवाया गया। जबकि तीनो लड़कों को पुलिस के सहयोग से सामुदायिक अस्पताल सेन्हा में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने बताया की सभी घायल खतरे से बाहर है।