लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के सेन्हा में गुमला लोहरदगा मुख्य मार्ग एन एच 143 ए पर सोमवार को एर्टिगा कार चालक ने बोलोरो को पीछे से धक्का मार दिया। जिससे एर्टिगा कार क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनो वाहन लोहरदगा की ओर से घाघरा के तरफ जा रहा था। इसी बीच सेन्हा में बोलोरो चालक ने डेड ब्रेक मारा तभी पीछे से जा रही एर्टिगा कार जेएच 01 डीएन 2541के चालक का ध्यान सड़क से हटा और बोलोरो में पीछे जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के बाद बोलोरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि एर्टिगा कार सवार लातेहार जिला अन्तर्गत चँदवा निवासी शिव प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र अनिल प्रसाद अपना एर्टिगा कार नम्बर जेएच 01 डीएन 2541 से चँदवा से गुमला जा रहा था की रास्ते में सड़क दुर्घटना हो गई।
सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचा कार चालक
