लोहरदगा विश्व यक्ष्मा दिवस के उपलक्ष्य पर सदर प्रखंड अंतर्गत एकलव्य स्कुल कुजरा में बच्चों के बीच टीबी बिमारी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 24 फरवरी से 24 मार्च 23 तक चलाया जाएगा। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों को टीबी बिमारी के लक्षण, जांच एवं ईलाज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यदि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आ रहा है, सीने में दर्द हो, वजन कम रहा है, भूख कम लगना एवं रात में सोने के समय पसीना आने पर टीबी की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर जरुड़ करायें। उन्होंने बताया कि पल्मनरी एवं एक्स्ट्रा पल्मनरी टीबी के बारे में भी बच्चों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिकांशतः टीबी फेफरा पर हमला करता है, जिसे पल्मनरी टीबी कहते हैं। इसके अतिरिक्त नाखून, बाल एवं दांत को छोड़कर शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है, एक्स्ट्रा पल्मनरी टीबी कहते हैं। एक्टीभ टीबी एवं लेटेन्ट टीबी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी बिमारी की जांच एवं इलाज फ्री में किया जाता है। इसके साथ ही पौष्टिक आहार खाने के लिए पांच सौ रुपया प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से रोगियों के खाते में भेजें जाते हैं। इस दौरान स्कुल के शिक्षक सहित कई अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
टीबी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
