लोहरदगा । गिरिवर शिशु सदन उच्च विद्यालय में जिला परिवहन कार्यालय लोहरदगा के तत्वावधान में सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा जूता जरूर पहनना चाहिए। साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। बच्चे अपने घर के बड़ो को रोड़ सेफ्टी के प्रति जागरूक करें। उन्हें बताये की उनके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेवारी है इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें। अगर किसी व्यक्ति की सड़क पर दुर्घटना हो जाती है तो संबंधित थाने में इसकी सूचना अवश्य दें तथा घायल व्यक्ति को अस्पताल जरूर पहुंचाये। महिला थाना प्रभारी किरण पंडित ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें, सड़क के बाई ओर चलना चाहिए। ट्रैफिक लाईट के संकेतों का अनुपालन करना चाहिए। जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अमृतेश्वर गिरि ने बताया कि आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे प्रमुख कारण सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करना है।सड़क सुरक्षा अभियंता अमरेश कुमार ने बताया कि जीवन अनमोल है इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में विद्यालय सचिव चन्दन भारती, प्राचार्य जयमंती कुमारी, सरस्वती सिंह, अनामिका भारती, आभा कुजूर, काजल साहू,सिद्दीका परवीन, अर्पणा सिन्हा, कंचन मेहता,आशा दास, संगीता वर्मा,सबिता कुमारी, डोरोथी खलखो,उमा मिश्रा, सुमन लकड़ा, कविता शर्मा तथा उच्च विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी : अनिल उरांव
