सेन्हा । किसान मेला प्रदर्शनी सह कार्यशाला का आयोजन प्रखंड परिसर प्रांगण में जिला कृषि परियोजना आत्मा के तहत किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला सहायक कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम, दिनेश प्रसाद एवं बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनन्दन वैद्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर बीडीओ अशोक कुमार चोपड़ा ने कहा कि भिन्न भिन्न तरह की खेती होती है। जिसकी जानकारी किसानों को विभाग के माध्यम से जानना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने जैविक खेती से उन्नत फसल उतपन कर आत्मनिर्भर के साथ प्रेरणादायक बनने की सलाह दी। मौके पर जिला सहायक कृषि पदाधिकारी शिवपूजन राम ने कहा मिट्टी जाँच कर आवश्यता अनुसार फॉस्फेट, यूरिया, नाइट्रोजन जैसे खाद्य का उपयोग करें और किस प्रकार की फसल की बुआई किया जाए उसकी सही जानकारी रखें। जिससे अच्छी फसल का पैदावार हो सके। मौके पर जनसेवक सुरजा भगत, पूनम कुजूर, अजय वर्मा, एटीम स्नेहलता, बीटीएम प्रिता रानी, रणजीत यादव, देवप्रसाद साहु, भीम महतो, राजकपूर भगत, प्रदीप महली, देवप्रताप यादव, एतवा उराँव, लवकेश गोप, इन्दू देवी, ललिता उराइन, पिंकी देवी, मैरून खातुन, उर्मिला देवी अन्य किसान मौजूद थे।
किसान मेला सह कार्यशाला का आयोजन किया गया
