लोहरदगा । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला कमेटी लोहरदगा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान बलदेव साहू महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष विनय उरांव ने विद्यार्थियों को एनएसयूआई के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि एनएसयूआई लोहरदगा जिला कमेटी विद्यार्थियों की समस्याओं के लिए हमेशा खड़ा रहती है और किसी भी शैक्षणिक संस्थाओं में जो भी कमियां है उस पर प्रखर रूप से बात को रखती है। बलदेव साहू महाविद्यालय लोहरदगा जिला का एकमात्र डिग्री कॉलेज है। इसके बावजूद महाविद्यालय की मूलभूत सुविधा जैसे पेयजल की व्यवस्था, छात्रों के शौचालय की व्यवस्था, साइकिल – मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था तथा महाविद्यालय की चारदीवारी ना होने की वजह से मनचलों की अड्डाबाजी जैसे समस्या से झेलना पड़ रहा है। इन सभी समस्याओं का समाधान के लिए हम सभी छात्र-छात्राओं को मिलकर ही आगे आने की आवश्यकता है। वहीं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष सैफ अहमद विद्यार्थीगण से आग्रह करते हुए कहा की आइए हम सभी छात्रगण एनएसयूआई के बैनर तले एकजुट हो। ताकि जिला में बेहतर शिक्षा की मांग के लिए मजबूती से पहल हो सके। इस सदस्यता अभियान में लगभग 200 विद्यार्थी एनएसयूआई के सदस्यता लिए। मौके पर एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सरस्वती कच्छप, महासचिव हरि भगत, संयुक्त सचिव सकलदीप लोहरा, आरती कुमारी, रोशनी कुमारी, पंकज कुमार, अंजली कुमारी, पूनम साहू, सविता कुमारी इत्यादि अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।
सदस्यता अभियान में 200 विद्यार्थी एनएसयूआई की सदस्यता लिए
