लोहरदगा । डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण द्वारा जिला में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार हेतु चार जनजागरूकता रथों को सोमवार को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखा कर सभी प्रखण्डों के लिए रवाना किया गया। इन प्रचार रथों के जरिए प्रतिदिन लिए के विभिन्न गांवों में प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही, संबंधित योजना के पोस्टर भी पंचायतों में अधिष्ठापित किये जायेंगे। इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, कार्यालय के कर्मी, नुक्कड़-नाटक की टीम के सदस्य उपस्थित थे। बताया गया कि सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना राज्य सरकार की अतिमहत्वकांक्षी योजनाओं में से है। इस योजना का लाभ माता की प्रथम दो पुत्रियों को देय होगी। सरकारी तथा सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त और शिक्षा का अधिकार के अंतर्गत निजी विद्यालयों में पढ़नेवाली सभी किशोरियों को इसका लाभ मिलेगा। एक बालिका को कक्षा आठवीं में ढाई हजार रूपये, कक्षा 9वीं में ढाई हजार रूपये, कक्षा 10वीं में पांच हजार रूपये, कक्षा 11वीं में पांच हजार रूपये, कक्षा 12वीं में पांच हजार रूपये और 18 वर्ष की आयु पूरी होने के उपरांत 18-19 वर्ष की किशोरावस्था में एकमुश्त 20 हजार रूपये की अनुदान राशि उसके बैंक खाते में दी जाएगी। आवेदन के लिए संबंधित आंगनवाड़ी सेविका के माध्यम से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।
डीसी ने जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
