लोहरदगा । लोहरदगा जिले के खरकी पंचायत अंतर्गत सेमरडीह के जंगलों में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई है। आग लगने के बाद जंगल के सभी छोटे बड़े पेड़ पौधे झुलस रहे है। इसके अलावे पशु पक्षीयो को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। आग लगने की जानकारी वन विभाग को दी गई. जिसके बाद विभाग द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग द्वारा समय से आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि अज्ञात लोगों द्वारा पत्ता जलाने को लेकर आग लगाई गई थी।
सेमरडीह के जंगलों में अज्ञात लोगों द्वारा लगा दी गई आग
