लोहरदगा । लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया के जॉइंट सेकेट्री मोज़म्मिल अंसारी की माता का आकस्मिक निधन सोमवार रात हो गया। बताया जाता है कि वे बिल्कुल ठीक थी। सोमवार रात अचनाक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। मोजमिल अंसारी की माता के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। शोक व्यक्त करने वालो में राज्य सभा सांसद धीरज प्रशाद साहू, अंजुमन इस्लामिया के सदर हाजी अफसर कुरैशी, अंजुमन इस्लामिया के सेकेट्री सफदर आलम, नाजिम ए आला हाजी अब्दुल जबब्बर, नेसार अहमद, सेराज अंसारी, हसीबुल अंसारी, एनामुल अंसारी, टुन्ना अंसारी सहित अन्य के नाम शामिल है।