होली व शब-ए-बारात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न

लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में होली और शब-ए-बारात को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में शांति समिति के विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बीते दिनों ईद, महाशिवरात्रि, उर्स आदि त्योहार जिला में शांतिपूर्ण रहे हैं। इसमें सभी प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारियों व युवाओं सहित आप लोगों की महत्वपूर्ण योगदान रहा। पूर्ण विश्वास है कि आनेवाले दिनों में भी त्यौहारों में शांति बनी रहेगी। एक दूसरे के परस्पर सहयोग, सदभाव व सौहार्द्र माहौल के लिए जरूरी है कि हम एक दूसरे के पर्व-त्यौहारों में शामिल हों। होली जहां नव वर्ष के आगमन पर उत्सव का त्यौहार है वहीं, शब-ए-बारात फॉरगिवनेस का है। यह संदेश युवाओं के बीच फैलाने की जरूरत है। त्यौहार एक दूसरे को नुकसान पहुँचाने के लिए नहीं मनाये जाते हैं। जिला में युवा सद्भावना मंच द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। युवा एक मंच पर एक साथ आएं, युवा सद्भावना मंच के गठन का यही तो उद्देश्य था। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी युवा सद्भावना मंच का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि युवा सद्भावना मंच जिला में बेहतर कार्य कर रही है। युवाओं के लिए उपायुक्त महोदय के प्रयास से कई बेहतर कार्य किये जा रहे हैं। अभी यहां के छात्र-छात्राओं को होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स के लिए आईएचएम, ब्रांबे, रांची भेजा गया। उस कोर्स करने के बाद उनकी सैलरी 50 हजार रूपये अवश्य होगी। इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहन के रिपयेर में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है जिस पर एक लाख रूपये तक का खर्च प्रति छात्र है लेकिन जिला प्रशासन की ओर से यह कोर्स निःशुल्क कराया जा रहा है। यहां के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड स्तरीय पुस्तकालय की स्थापना की गई है। फुटबॉल, क्रिकेट, कुश्ती, पुलिस, आर्मी बहाली के निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा यहां के युवाओं के लिए की गई है। इस जिला में बहुत सी संभावनाएं है जिसका इस्तेमाल यहां के युवाओं को करना चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्यौहारों में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जाये। इसमें शराब पीकर बाइक चलाने, बाईक पर एक साथ तीन व्यक्तियों का सवारी करना और तेज गति व गलत दिशा में वाहन चलाने वालों की जांच की जाये। बैठक में विभिन्न प्रखण्डों से आये प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपने-अपने प्रखण्डों से जुड़ी समस्याएं रखी गई एवं होली और शब-ए-बारात को शांति व सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाये जाने का आश्वासन दिया गया। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक निदेश दिए गए। युवा सद्भावना मंच के सदस्यों को आवश्यक दायित्व देने, विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक कार्रवाई, डीजे बजाने से संबंधित अन्य निदेश भी दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, डीएसपी मुख्यालय, एसडीपीओ, सभी कार्यपालक दण्डाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, विभिन्न समाजिक संगठनों के लोग व जिला, प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *