सेन्हा । सेन्हा थाना क्षेत्र के बुटी पंचायत अन्तर्गत झखरा जितिया टोली क्षेत्र मे जंगली हाथीयों के आने से ग्रामीणों में भय का महौल बना हुआ है। बताया जाता है कि बुटी व जितिया टोली के बीच रास्ते से हाथी को घाघरा थाना क्षेत्र में जाते हुए किसान के द्वारा देखा गया। वहीं हाथी के क्षेत्र में आगमन की सूचना पर अंचलाधिकारी विजय कुमार और पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया गया। साथ ही क्षेत्र वासियों से सावधान रखने को लेकर अपील किया गया। निर्देश देते हुए कहा गया कि हाथी के नजदीक न जायें।