भंडरा। भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में सोमवार की देर रात रात 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। भंडरा पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि बीते रात गांव में शादी थी उसी बीच मसमानो निवासी गन्दूर महतो के 23 वर्षीय पुत्र विजय कुमार यादव जो कि मानसिक रूप से कमजोर था गाँव के बिजली के पोल पर चढ रहा था। कुछ ग्रमीणों द्वारा उसे रोकने की भी कोशिश की गई मगर तबतक विजय कुमार यादव 11 हजार वॉल्ट तार को पकड़ लिया जिससे उसका शरीर बुरी तरह झुलस गया। जिसके बाद युवक पोल से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी भंडरा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं भंडरा थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।