लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में एससीए योजनांतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में किस्को प्रखण्ड में दोना-पत्तल उत्पादन केंद्र में विद्युत कनेक्शन हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल लोहरदगा को आवश्यक निदेश दिये गये। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में कम्प्यूटर सिस्टम और प्रोजेक्टर के अधिष्ठापन हेतु प्रस्ताव समर्पित किये जाने का निदेश दिया गया। कुडू में स्ट्रीट लाईट व हाई मास्ट लाईट लगाये जाने के लिए आवश्यक निदेश कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, लोहरदगा को दिये गये। साथ ही, हाईमास्ट लाईट का परिचालन के लिए ऑटोमेटिक सेंसर व्यवस्था की लाइट लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही, इस शर्त को जोड़ते हुए निविदादाताओ को अवगत कराये जाने का निदेश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जेएसएलपीएस डीपीएम, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमण्डल, जिला अभियंता समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
डीसी ने की एससीए योजनांतर्गत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक
