लोहरदगा। बलदेव साहू महाविद्यालय के सैकड़ों विद्यार्थियों का खराब रिजल्ट से विद्यार्थियों में नाराजगी देखने को मिली। कॉलेज में पढ़ने वाले सेमेस्टर फोर सत्र 2019- 22 के सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट कॉलेज के विभागीय गलती या लापरवाही के कारण खराब हुई है। जिससे विद्यार्थी काफी नाराज हैं। विद्यार्थियों ने लोहरदगा जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष विनय उराव से इसकी शिकायत की। शिकायत सुनने के उपरांत विनय उरांव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यार्थियों को लेकर प्राचार्य से इस पर बात रखते हुए कहा कि कैसे इतने सारे विद्यार्थियों का रिजल्ट खराब हुआ है। इसपर तुरंत कदम उठाते हुए जांच की जानी चाहिए और विद्यार्थियों का रिजल्ट सुधारा जाए। क्योंकि ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों का 1 साल का समय बर्बाद हो जाएगा। इस पर महाविद्यालय के प्रचार ने आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस पर जांच होगी और जो भी गलती हुई है उसे सुधार कर रिजल्ट सही कर दी जाएगी और विद्यार्थियों का नंबर दिया जाएगा। जिससे वह प्रमोट हो जाएंगे।एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम अहमद ने प्राचार्य से बात रखते हुए कहा कि इस तरह का विभागीय गलती होते रहती है जिसके कारण विद्यार्थी कॉलेज और यूनिवर्सिटी का चक्कर लगाते रह जाते हैं। किंतु उनका परेशानी का समाधान नहीं किया जाता है। यह लापरवाही अच्छी बात नहीं है क्योंकि यह विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ होता है। इस पर ध्यान दिया जाए और आगे ऐसी गलती नहीं हो इसके लिए उचित कदम उठाए जाए। मौके पर एनएसयूआई महासचिव हरि भगत, उपाध्यक्ष सरस्वती कुमारी, समीर अंसारी, चंद्रकांता पन्ना, उम्मी रोमान, साहब जहान, सकलदीप लोहरा, ममता कुमारी, श्रुति कुमारी, ममता कुमारी, जोहान मींज, ईशा कुमारी, फैज अहमद, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
बीएस कॉलेज के विद्यार्थियों ने खराब रिजल्ट पर जताई नाराजगी, एनएसयूआई के अध्यक्ष ने की प्रचार्य से मुलाकात
