लोहरदगा । उप विकास आयुक्त-सह-अपर समाहर्ता समीरा एस की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में सपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जनवरी माह में हुई सड़क दुर्घटना में मृत व घायल की समीक्षा हुई। समीक्षा में पुलिस विभाग को सड़क दुर्घटना कम करने के लिए सघन हेलमेट चेकिंग चलाने, ओवर स्पीडिंग, ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइविंग करने वालों की नियमित जांच करने का निदेश दिया गया। सड़क दुर्घटनाओं की i-Rad एप, पोर्टल में ऑनलाइन इंट्री कराए जाने का निदेश दिया गया। i-Rad मैनेजर को सभी थानों में प्रशिक्षण दिए जाने का निदेश दिया गया। हिट एण्ड रन मामले में लंबित मामलों का निष्पादन कराये जाने का निदेश दिया गया। राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, रांची को एन०एच० 143A और एन०एच० 143AG में सड़क पर झुकी डाल को कटवाए जाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी कार्यालय में समन्वय स्थापित किये जाने का निदेश दिया गया। शंख पुल के पास साइनेज दो सप्ताह के अंदर लगाए जाने का का निदेश दिया गया। सिठियो ग्राम में विद्यालय के पास ब्रेकर के संबंध में आवश्यक निदेश एनएचआई को दिए गए। पथ प्रमंडल लोहरदगा को जुरिया होकर बीएस कॉलेज के पास निकलने वाली सड़क में 50 मीटर की दूरी पर रम्बल स्ट्रिप लगाए जाने का निदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मेन रोड लोहरदगा में कस्तूरबा गांधी उच्च विद्यालय के पास रम्बल स्ट्रिप लगाए जाने की मांग की गई। स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया गया कि गुड सेमेरिटन के चिन्हित व्यक्तियों को एक सप्ताह में भुगतान कर रिपोर्ट समिति को दी जाय। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाए जाने का निदेश दिया गया। बैठक में यातायात नियम का उल्लंघन किये जाने पर ऑनलाइन लाइसेंस संस्पेंशन की भी समीक्षा की गई। नगर परिषद लोहरदगा को शहर में नो पार्किंग साइन बोर्ड लगाने, अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाने का भी निदेश दिया गया। हिंडाल्को द्वारा संचालित ट्रक के चालकों कोगति नियंत्रण की जानकारी देने व प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डॉ बीएन सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीडीएमो, समाजसेवी संजय बर्म्मन, अरुण राम, समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रतिनिधि उपस्थित थे।
डीडीसी ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए कई निर्देश
