लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। इसमें 11 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि पर सहमति बनी। उपायुक्त द्वारा पीएम पोषण योजना अंतर्गत विभिन्न मदों में प्राप्त आवंटन व व्यय की समीक्षा भी की गई व आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, अमित बेसरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा, जिला शिक्षा अधीक्षक अपरूपा पॉल चौधरी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
11 शिक्षकों की सेवा संपुष्टि पर बनी सहमति
