लोहरदगा । गिरिवर शिशु सदन उच्च विद्यालय में भाष्कर ऐस्ट्रो एसोसिएशन के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सह विज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय सचिव चन्दन भारती की अध्यक्षता में की गई। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा डॉ सी वी रमन के छायाचित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए विद्यालय सचिव ने अतिथियों का परिचय कराया तथा बच्चों को विज्ञान दिवस के विषय में मार्गदर्शन करते हुए बताया कि विज्ञान का क्षेत्र बहुत ही विस्तृत है। हम अपनी दैनिक गतिविधियों में प्रतिदिन विज्ञान का प्रयोग करते है। हमारे बोलने में ध्वनि के कम या अधिक होने में हमारे चलने में होने वाले संतुलन में सभी में विज्ञान ही है। सभी बच्चे में क्षमता होती है बस उसमें मेहनत और लगन होनी चाहिए। भास्कर ऐस्ट्रो एसोसिएशन के सचिव बैद्यनाथ मिश्रा ने रमन इफेक्ट के बारे में बताया कि इसका प्रयोग बीमारियों के साथ साथ अनेकों शोधों में भी किया जा रहा है। रमन इफेक्ट के प्रयोग से चांद पर जल की खोज की जा रही है। कार्यक्रम में चन्दन भारती, जयमंती कुमारी, सरस्वती सिंह, अनामिका भारती, काजल साहू,आभा कुजूर, सिद्दीका परवीन, अर्पणा सिन्हा, कंचन मेहता, आशा दास, संगीता वर्मा, सबिता कुमारी,डोरोथी खलखो, उमा मिश्रा, सुमन लकड़ा, कविता शर्मा आदि उपस्थित थे।
गिरिवर शिशु सदन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस सह विज्ञान उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
