कैरो। कैरो प्रखंड आवासीय विद्यालय को चालू करने को लेकर ग्रामीण ने प्रखण्ड विकास पदधिकारी एंव अंचल अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर स्कूल को चालू करने के लिए आवेदन दिए। ग्रामीण का कहना है हमलोग की बच्चीयों कुडू आवासीय विद्यालय में पढ़ते है उस विद्यालय में लगभग 300 बच्चे पड़ते है जिसमे कैरो प्रखंड का बहुत बच्चे है। हमलोग का मांग है कि हमलोग का स्कूल बन कर तैयार है उसे चालू करें। वहीं समाज सेवी प्रवीण साहू ने कहा कि आज कैरो प्रखंड में हमलोग का स्कूल रहते कुडू प्रखंड में हमसभी लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए कुडू भेजना पड़ता है। हमलोग पदाधिकारियो से मांग करते हैं कि स्कूल को जल्द चालू किया जाए। मौक़े पर ग्रामीण जतन ठाकुर, राजदीप उंराव, सन्दीप साहू, पूण्य उंराव, मकुंद महली, अजय उंराव, फकीर उंराव, सुखदेव उंराव, कलेश्वर उंराव, मुनि मिंज, सुकरा उंराव, गबली उंराव, जोबनी उंराव, लुन्द्रों उंराव, संजय महली, गोपाल महतो, बिनोद उंराव, रमेश, मंगरा उंराव, मुकुट उंराव, साधु उंराव, आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।
आवासीय विद्यालय चालू करने के लिए मांग पत्र सौंपा गया
