सेन्हा । सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा स्थित एकागुड़ी मोड़ के समीप टीवीएस चैम्प एवं पल्सर बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सेन्हा थाना को दी गई। जिसके बाद सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि एकागुड़ी मोड़ के समीप हुई सड़क दुर्घटना पल्सर बाइक चालक की लापरवाही के कारण हुई। ग्रामीणों ने बताया कि टीवीएस चैम्प सवार चितरी से लोहरदगा जा रहा था कि सेन्हा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पल्सर बाइक जेएच 08 जे 1599 के चालक ने मोड़ में टीवीएस चैम्प को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे से टीवीएस चैम्प चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान चितरी निवासी भरत साहू के रूप में किया गया। जबकि पल्सर सवार तीनो का पहचान नही हुआ। वहीं पुलिस घटना स्थल पहुंच दोनो क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर थाना लाया और तीनों घायल के पहचान जुटाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। बताया जाता है कि सभी घायल का सदर अस्पताल लोहरदगा में इलाज कराया जा रहा है।