सेन्हा । सेन्हा थाना के समीप गुमला लोहरदगा मुख्य पथ पर सेन्हा थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान दो बाइक को जप्त किया गया। बताया जाता है कि चालक बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़ा गया है। जप्त दोनो बाइक को सेन्हा थाना में सुरक्षित रखते हुए परिवहन विभाग को कारवाई हेतु सूचनाथ किया है। इस संदर्भ में सआनि पवन सोरेन ने कहा कि वरीय पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सेन्हा थाना के समीप सघन वाहन जांच के क्रम में बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए दो वाहन जप्त किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा क्षेत्र में बाइक चालक परिवहन नियम का पालन नही कर रहा है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। बता दें की लगतार वाहन जांच होने से हेलमेंट पहन कर बाइक चलाने तथा परिवहन नियम पालन करते हुए भी देखा जा रहा है।
सेन्हा पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, दो बाइक जब्त
