जीटीपीएस में 21वां वार्षिकोत्सव पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में 21 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। सर्वप्रथम आगत अतिथियों के द्वारा भगवान गणेश एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के बाद विद्यालय के छात्रों के द्वारा मनमोहक अंदाज में गणेश वंदना के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम लगभग 3 घंटे तक चला। जिसमे हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शक कभी शिव तांडव, गणेश वंदना, माँ काली द्वारा असूरमर्दनआदि देखकर भक्ति भाव में लीन हो जाते तो कभी असमिया, बिहू, कत्थक, होरी और नागपुरी डांस देखकर झूमने लगते। प्रसिद्ध व्यंग्यकार शरद जोशी द्वारा लिखित नाटक पानी की समस्या ने नेताओं की चाल, चरित्र और चिंतन को प्रदर्शित करने का भरपूर प्रयास किया और यह बताने का प्रयास किया कि नेता समस्या का समाधान किस अंदाज में करते हैं और जनता को कैसे मूर्ख बनाते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व एमएलसी सह विद्यालय के संस्थापक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में आने के बाद देश के अधिकांश क्षेत्रों में मुझे जाने का मौका मिला और कई अच्छे विद्यालयों को देखने समझने के बाद मेरे मन में भी लोहरदगा में विद्यालय खोलने की इच्छा जगी और मैंने यह निश्चय किया कि लोहरदगा में भी एक ऐसा विद्यालय खोला जाए जो झारखंड राज्य में अपनी एक अनूठा पहचान शिक्षा के क्षेत्र में बना सके। इसी विचार के साथ मैंने लोहरदगा के बक्शीडीपा जैसे वन क्षेत्र में विद्यालय की नींव रखी। कहा कि जब मैं इस वन क्षेत्र में विद्यालय का निर्माण कर रहा था तो यहां के लोग कहते थे कि इस जंगल में पढ़ने कौन जाएगा। लेकिन मेरे मन में ऐसे विद्यालय की कल्पना थी जहां स्वस्थ आबोहवा और शांत वातावरण मिले। जहां बच्चे पढ़ कर अपना भविष्य को उज्जवल बनाएं और लोहरदगा जैसे पिछड़े क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकें। आज मैं इस विद्यालय की उपलब्धियों को देखकर फक्र के साथ कह सकता हूं कि यह विद्यालय अब झारखंड के अच्छे विद्यालयों की श्रेणी में अपना स्थान बना चुका है। प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र सभी विधाओं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं लोहरदगा का नाम रोशन कर रहे हैं और यहां के शिक्षक अपनी योग्यता और कर्मठता को प्रमाणित करते हुए छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं इस विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में अक्सर आता रहता हूं। इस विद्यालय की व्यवस्था, शिक्षण कला, संस्कार और अनुशासन काबिले तारीफ है। यहां के छात्र और शिक्षक काफी परिश्रमी हैं और विद्यालय प्रबंधन भी शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न विधाओं में छात्रों को पारंगत करने की समुचित व्यवस्था कर रखी है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह विद्यालय आने वाले समय में झारखंड का श्रेष्ठ विद्यालय बनेगा। विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने विद्यालय का प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद आदि में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2021-22 हमारे लिए काफी उत्साहवर्धक रहा है 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स, कॉमर्स एवं साइंस तीनों फैकल्टी में हमारे विद्यालय के छात्र जिला टॉपर रहे हैं। बारहवीं कक्षा में कुल 84 छात्र शामिल हुए थे और सब अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार दसवीं कक्षा में कूल 174 छात्र शामिल हुए थे, सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। 52 छात्रों का रिजल्ट 90% से भी ऊपर था। उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्रा मोनिका बारा ने अंडर-17 नेशनल फुटबॉल टीम में चयनित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं चंदन लागूरी ने आर्चरी में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। एसके झा ने बताया कि हमारे विद्यालय में सभी विषयों के अनुभवी शिक्षक हैं और यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास ही हमारा लक्ष्य है। विद्यालय के प्रबंधक अजातशत्रु ने आगत सभी अतिथियों, भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी की उपस्थिति हमारे लिए उत्साहवर्धन करने वाला है। हम छात्रों के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। आप अभिभावक हमेशा विद्यालय को सहयोग करें विद्यालय आपके बच्चों के माध्यम से आपको एवं इस क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य करेगा। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके सिंह, मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला विद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर स्नेह कुमार, टाना भगत कॉलेज घाघरा के सेवानिवृत्त प्राचार्य बिपिन बिहारी सिंह, मंजूरमती उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य मदन मोहन पांडे, लोहरदगा की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एलिन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजमोहन प्रियदर्शी, सामाजिक कार्यकर्ता सज्जाद खान, प्रसिद्ध अधिवक्ता देवाशीस, अनूप राय, अशोक पोद्दार, चंद्र किशोर प्रसाद, सुदामा प्रसाद, धीरज साहू, संगीता देवी, सुनीता चितौड़ा, अपर्णा गुप्ता, नीति झा, एस सुजाउद्दीन राजा, रामचंद्र गिरि, विशाल शाहदेव, आशीष सिन्हा, शिवम कुमार, कौस्तुभ पांडे, शुभम कुमार, विकास शाहदेव, राहुल रंजन, दशरथ प्रजापति, शिवानी पांडे, नरेश लागूरी, स्मिता कुमारी, सिद्धी कुमारी, जावेद अख्तर, अनमोल कुमार, प्रभा देवी, रवि कुमार, दुर्गेश्वरी कुमारी, मधु कुमारी, जन्मजय सिंह, अभिषेक सिंह सहित भारी संख्या में सम्मानित अतिथि एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *