लोहरदगा। सदियों से महाआरती का आयोजन सनातन समाज की परंपरा रही है। जय श्रीराम समिति के द्वारा जगह जगह मंगलवार को महाआरती एवं हरि कीर्तन का आयोजन जोर शोर से किया गया। इस आयोजन को लेकर बड़े, बच्चे, महिलाएं सभी लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम को लेकर जय श्रीराम समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के मेहनत की बदौलत सभी प्रखंडों में जगह-जगह भव्य महाआरती, हरिकीर्तन एवं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। समिति ने कहा इस तरह के आयोजनों से लोगों में अटूट भक्ति देखने को मिल रही है। जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम महतो ने कहा कि सदियों से महाआरती का आयोजन सनातन समाज की परंपरा रही है। जिसे लक्ष्य बनाकर जय श्रीराम समिति आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। जिसमें लोगों की भागीदारी सैकड़ों की संख्या में हो रही है। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष दया शंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप साहू, अनिल उरांव, विनोद प्रसाद, दीपक साहू, आशीष महतो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाना हम सबका लक्ष्य : ओम महतो
