लोहरदगा । झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला समिति की बैठक जिला अध्यक्ष मुजम्मिल अहमद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रुप से झामुमो के जिला अध्यक्ष ने सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया कि आने वाले 15 दिनों के अंदर बूथ कमेटी का लिस्ट जिला कार्यालय को जमा करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आने वाले चुनाव के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा पूरा तैयार है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने बूथ में जाकर काम करे। सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में सभी को बताए और कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जो चुनाव के समय वादा किए थे उसे निभाने का कार्य कर रहे है। जिला अध्यक्ष ने कहा जब से झामुमो की सरकार बनी है झारखंड का विकास हो रहा है। मौके पर अनील उरांव, विनोद यादव, मुकेश साहू तिवारी उराव, सज्जाद अंसारी, संकर उरांव, जय तिर्की, सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारी उपस्थित थे।
झामुमो जिलाध्यक्ष ने दिया बूथ कमेटी जल्द गठन करने का निर्देश
