कैरो । कैरो थाना परिसर में गुरुवार को होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर शांति सामिति की बैठक बीडीओ पवन कुमार महतो और सीओ कमलेश उरांव की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। इसमें त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। कहा गया अफवाह पर ध्यान न दें, नशापान से दूर रहें। मौके पर थाना प्रभारी शंखनाथ उरांव, बीससूत्री अध्यक्ष अनीश अहमद, उपप्रमुख मधुलिका रानी, एसआई श्रीकांत कुमार, बजरंग उरांव, विशेश्वर प्रसाद दीन, प्रवीण साहू, नजीर आलम खान, जमील अख्तर, मुरारी सोनी, शहीद अंसारी, अरविंद उरांव, बलराम साहू, मोजाहिर अंसारी, अनवर अंसारी, रोहित प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे।
होली व शब-ए-बारात को ले कैरो थाना परिसर में हुई शांति सामिति की बैठक
