होली एवं शब ए बारात को ले शांति समिति की बैठक संपन्न

सेन्हा । सेन्हा प्रखंड क्षेत्र में दोनों समुदाय शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने को लेकर शांति समिति का बैठक थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। आयोजित बैठक के दौरान होली पर्व एवं शबे बारात मनाने को लेकर एवं तैयारियां पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। साथ ही रंगों का त्यौहार पर चर्चा करते हुए थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। पर्व के दौरान दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों से विचार विमर्श करते हुए भाईचारे के साथ पर्व मनाने को लेकर निर्णय लिया गया। वहीं प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी करते हुए बताया गया कि होली पर्व मनाने के दौरान अश्लील गाना भड़काऊ गाना नही बजाने एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल नही करने तथा अफवाह का शिकार होने से बचने को लेकर जानकारी देते हुए गाइडलाइन पालन करने पर जोर दिया गया। वहीं शबे बारात के दौरान विशेष समुदाय अपने रीति रिवाज के अनुसार फातिहा एवं नमाज अदा करें। साथ ही किसी प्रकार की समस्या हो तो यथाशीघ्र प्रखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन को सूचित करने की बात कही गई। शांति समिति बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा, पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमोहन हांसदा, जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की, थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, कृषि पदाधिकारी रघुनंदन वैद्य, 20 सूत्री अध्यक्ष अफरोज आलम, मुखिया धनवाज उराँव, दिलीप उराँव, मितलेश मिश्रा, आनन्द साहू, सुबोध वर्मा, विकास सिंह, फजल आवास, गुजरात खान, शौखत अंसारी, फिरोज अंसारी तथा गणमान्य लोग शामिल थे।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *