सेन्हा। सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के समीप विगत 17 फरवरी को हुई सड़क दुर्घटना में मां एवं पुत्र घायल हो गया था। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था। घटना के उपरांत घायल की पहचान गुमला जिला अंतर्गत पुसो थाना क्षेत्र के भुरसो निवासी संजीत उराँव एवं घायल की मां गंदौरी देवी के रूप में किया गया था। जानकारी के अनुसार घायल युवक इलाजरत होने के कारण संजीत उराँव की पत्नी मालती देवी ने बसंत बस जेएच01सीजी 9822 के चालक विरुद्ध थाना में बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का गुहार लगया है। वहीं थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने बताते हुए कहा कि घायल संजीत उराँव के इलाजरत होने के कारण उसकी पत्नी मलती देवी के बयान पर 1 मार्च को देर रात थाना कांड संख्या 29/23 दर्ज कर धारा 279, 337, 338, 427 आईपीसी के तहत पुलिस कारवाई आरम्भ है। साथ ही उन्होंने कहा घटना की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
सड़क दुर्घटना में बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
