सेन्हा। सेन्हा प्रखंड मुख्यालय के समीप संचालित राजकीय उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा विदाई समारोह सह संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित विदाई समारोह सह संस्कृति कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाध्यापिका रेणु मिश्रा एवं डा बेजन्ती उरांव, चांदनी सहदेव, पी बाघ, रंजू कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संचालित कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापिका रेनू मिश्रा ने कहा कि बच्चों के सफलता के लिए लगातार मेहनत करने की आवश्यकता है। कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं छात्र छात्राओं का साल भर की पढ़ाई के अनुसार आप परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देंगे कोई भी प्रश्न को छोड़ेंगे नहीं और सभी को सोच समझ उतर देने एवं विषय वार गहन अध्ययन करने की सलाह दी गई। साथ ही उन्होंने कहा इसके बाद भी आप पढ़ाई में लगातार मेहनत करते रहेंगे और छोटी छोटी प्रश्न को पहले हल करने पर जोर देते हुए छात्र छात्राओं की उज्जवल भविष्य का कामना की इसके अलावे कहा कि वर्ष 2023 में विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा में 139 बच्चे शामिल हो रहे हैं परीक्षा केंद्र में आप समय से आधा घंटा पहले पहुंचेंगे और अनुशासन में गांव में रहेंगे कुछ दिन मोबाइल से दूरी बनाए। जूनियर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
सफलता के लिए विद्यार्थियों का मेहनत निहायत जरूरी : रेणु
